
Yamunanagar News : हरियाणा के यमुनानगर के गांव कोतरखाना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने महिला के पति और ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
भगवानपुर निवासी नवाब ने बताया कि उसकी बहन समीना का वर्ष 2016 में कोतरखाना निवासी जुलफान के साथ निकाह हुआ था। दंपती के दो छोटे बच्चे भी हैं। नवाब का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही समीना को दहेज को लेकर लगातार परेशान किया जाने लगा। ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की जाती थी। कई बार समझौते की कोशिश हुई, लेकिन हर बार आश्वासन देकर मामला टाल दिया जाता रहा।
मृतक की मां ने लगाए गंभीर आरोप
परिजनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह समीना ने अपनी मां को फोन कर रोते हुए बताया कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और जबरन कुछ खिलाया गया है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है। इसी दौरान उसका पति मोबाइल छीन लेता है और संपर्क टूट जाता है। कुछ देर बाद सूचना मिली कि समीना को इलाज के लिए अग्रसेन चौक के पास एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमें इंसाफ चाहिए- मृतक के परिजन
घटना के बाद मायके पक्ष में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आधार पर थाना छप्पर पुलिस ने पति और ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment