
Mahendragarh Road Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक दर्दनाग सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई। घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया।
यह हादसा आनावास गांव के पास कनीना-रेवाड़ी सड़क मार्ग पर मध्य रात्रि को हुआ। मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय लोकेश (निवासी गोपालपुर गाजी, रेवाड़ी), 28 वर्षीय मनोज (निवासी करीरा) और 21 वर्षीय कौशल (निवासी जाड़ड़ा) के रूप में हुई है। मृतकों में दो रेवाड़ी और एक कनीना के गांव करीरा रहने वाले थे। तीनों के शव नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ के मोर्चरी ग्रह में रखे गए है। पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a comment