शाहाबाद में एक कार चालक ने दूसरे कार चालक पर किया जानलेवा हमला, हमला करने वालों ने खुद को बताया वकील, कहा-नहीं बिगाड़ सकता मेरा कोई भी कुछ

शाहाबाद में एक कार चालक ने दूसरे कार चालक पर किया जानलेवा हमला, हमला करने वालों ने खुद को बताया वकील, कहा-नहीं बिगाड़ सकता मेरा कोई भी कुछ

Kurukshetra Newsहरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में नेशनल हाईवे 44पर एक Kia कार चालक ने दूसरी कार के आगे अचानक से कार अड़ा कर कार चालक पर जानलेवा हमला कर दिया है। Kia कार चालक ने बेसबॉल बैट से सिर और शरीर के कई हिस्से पर वार किया है। कार चालक सचिन के सिर में 15टांके लगे हैं। और शरीर के कई हिस्सों पर भी गहरी चोट लगी है। हमला करने वाले KIA कार चालक ने अपने आपको वकील बताते है। और जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी है और कहा कि उसका कोई कुछ ही नहीं बिगाड़ सकता।

गांव लण्डी निवासी घायल सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि 18-12-2025को गांव सम्भालखी के एक (KIA) गाड़ी के चालक ने मेरी कार के आगे अचानक कार अड़ा दी और मेरी गाड़ी को रोक दिया। उसके बाद उस व्यक्ति न हाथ में बेसबॉल बैट पड़ा हुआ था। जिसने आते ही गालियां देते हुए मेरे सिर और शरीर के कई हिस्सों पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया और जाते हुए जान से मारने की धमकी भी देकर गया है।

पीड़ित के सिर में लगे 15 टांके

सचिन ने बताया कि उसने कहा कि वह वकील है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जिसके बाद गंभीर हालत के चलते मुझे शाहाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया। जहां से ज्यादा गंभीर हालत के चलते मुझे कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया गया। जहां पर मेरा इलाज चल रहा है और मेरे सिर में 15टांके लगे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत दे दी है लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्य वाही अब तक नहीं की है।

 

Leave a comment