Kurukshetra Crime: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा गांव में देर रात नाबालिग लड़के ने अपनी मां के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। महिला तलाकशुदा थी और अकेले रह रही थी। आरोपी बेटा घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान 45 साल की मुकेश के रूप में हुई। कुछ समय पहले ही मुकेश का उसके पति के साथ तलाक हुआ था। तलाक के बाद से महिला अकेले गांव में रहती थी। किशोर अपने पिता के साथ रहता है। उसका एक भाई विदेश गया हुआ है। आरोप है कि करीब 16 साल के बेटे ने कुल्हाड़ी से कई बार हमला करके अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि अभी घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल फोरेंसिक टीम घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर रही है। घटना के बाद आरोपी बेटा फरार चल रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
थाना लाडवा के ASI सुरेश कुमार ने बताया कि तलाक के बाद से महिला अलग रह रही थी। उसके नाबालिग बेटे पर ही हत्या का आरोप लगा है। अस्पताल से रुक्का मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment