पिहोवा में बेटे के जन्मदिन पर पिता पर फायरिंग, थार सवार युवक ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

पिहोवा में बेटे के जन्मदिन पर पिता पर फायरिंग, थार सवार युवक ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्रके पिहोवा में बेटे के जन्मदिन पर थार में आए युवक ने उसके पिता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गली में गाड़ी को रास्ता देने को लेकर विवाद शुरू हुआ। वारदात CCTV में कैद हो गई है। CCTV में थार कार ड्राइवर 7-8हवाई फायर करते दिख रहा है।

उधर, पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज की। फायरिंग के बाद आरोपी युवक गोलियों के खोल भी उठा ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। और जब इस बारे में मीडिया ने पुलिस से बातचीत करनी चाहिए तो पुलिस ने मीडिया से दूरी बनाई है। वही यह गोलीकांड 31दिसंबर की रात की है और आज 2दिसंबर लगभग बीत चुका है लेकिन अभी तक भी इस मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

रिचिक कौशिक (28) निवासी सैनी मोहल्ला पिहोवा के मुताबिक वह 31दिसंबर रात करीब 11बजे अपने साले विक्रम के साथ सरस्वती चौक पर पवन मार्केट में ढाबे पर खाना पैक करवाने के लिए अपनी कार में आया था। खाना पैक करवाने के बाद लौटते वक्त मार्केट में बेकरी के बाहर थार गाड़ी (HR07-0004) खड़ी थी।

रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

उसने अपने कार से ड्राइवर को उसकी थार को साइड पर करने के लिए डिप्पर दिया, लेकिन थार में बैठे युवक ने कुछ इशारा किया। तब उसने दोबारा डिप्पर दिया, तो थार ड्राइवर भड़क गया। ड्राइवर थार से बाहर आया और उसे धमकाने लगा। इस दौरान आरोपी अपनी थार से पिस्टल निकालकर लाया और उसे धमकाते हुए ताबड़तोड़ 7-8हवाई फायरिंग कर दी।इसके बाद आरोपी अपनी थार में बैठकर फरार हो गया। थार में 2 अन्य युवक भी बैठे थे। आरोपी बेकरी से केक लेने के लिए आए थे।

Leave a comment