
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया हैं। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि हमने केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा कि बांग्लादेश में हाल के दिनों जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वे किसी रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं तो बीसीसीआई उस रिप्लेसमेंट की इजाजत देगा। बता दें कि केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026की मिनी नीलामी में 9.20 करोड़ में खरीद था। रहमान ने आईपीएल अबतक 60 मैच खेले हैं। उन्होंने 28.44 की औसत से 65 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.13 की रही।
सोशल मीडिया पर विरोध
आपको बता दें कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं पर हो रहे हमले को लेकर देश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी बीच कुछ संगठनों और सोशल मीडिया पर मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने पर काफी ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ा। साधु- संतों के साथ कुछ राजनेताओं ने आईपीएल में मुस्ताफिजुर रहमान के खेलने पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का निर्देश दिया है।
Leave a comment