
Haryana News: हरियाणा के कोसली में जहां रेवाड़ी-हिसार रेलवे ट्रैक पर एक 3 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला हत्या का है या हादसे का, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रेवाड़ी-हिसार रेल मार्ग पर कोसली स्टेशन के होम सिग्नल के पास ट्रैक पर एक 3 साल की बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह दिल दहला देने वाली घटना देर रात करीब 12 बजे सामने आई, जब एक मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी।बच्ची के शव को शिनाख्त के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदा बच्चों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या किसी ने बच्ची की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंका।
बच्ची की मौत का नहीं हुआ खुलासा
रेलवे पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा। बच्ची की पहचान के लिए पुलिस आम जनता से भी सहयोग की अपील कर रही है।रेलवे पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हमें देर रात सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक छोटी बच्ची का शव पड़ा है। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है।
Leave a comment