
Karnal Crime: हरियाणा के करनाल जिले में कोई भी ऐसा दिन नहीं जाता जब कोई लूट चोरी की वारदात को चोर, बदमाश अंजाम न दे रहे हो। ताजा मामले में रेलवे रोड स्थित सावित्री लान में दो चोरों ने लाखों रुपए के दुल्हन के गहनो से भरे हुए बैग पर अपना हाथ साफ कर दिया। शादी कार्यक्रम में दो बदमाश पहले से ही रैकी कर रहे थे। मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
दुल्हन के भाई ने बातचीत में बताया कि उनकी बुआ के पास एक थैले में गहनों से भरा बैग था, जिसमें दुल्हन के लड़की और लड़के वालो की तरफ से दिए गए सोने-चांदी के गहनों सहित शगुन के लिफाफे भी थे। जैसे ही बुआ जी को परिजन फ़ोटो के लिए कह रहे थे या यूं कहें कि सावधानी हटी,दुर्घटना घटी ओर एक चोर ने गहनों से भरे बैग पर अपना हाथ साफ कर दिया। चोर ने उसे अपने मेहरून रंग के बेलेजर के नीचे छिपा के अपने कंधे पर टांग लिया और बाहर निकल गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं सीआईए की टीम से जांच अधिकारी ने बताया कि चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर मौके ओर पहुंचे है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा।उन्हें बताया कि पीड़ित परिजनों द्वारा 10 तोले सोना चांदी व नगदी की चोरी होने की शिकायत दी गई है, जांच जारी है।
Leave a comment