
HARYANA NEWS: हरियाणा के करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए ने चुनाव आयोग द्वारा 10 राज्य में SIR करने की घोषणा बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, "ये चुनाव आयोग का निर्णय है बिहार में वो ये कर चुके हैं कुछ प्रदेशों में पहले शुरू किया गया है और आज से वो 10 प्रदेशों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषणा करने वाले हैं। ये निर्णय चुनाव आयोग का है और वो ये समय-समय पर करते रहते हैं क्योंकि अवैध मतदाता को निकालना समाज, लोकतंत्र और देश हित में है।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय चुनाव आयोग(ECI) सोमवार यानी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) को लेकर बड़ा ऐलान कर सकता है। बताया जा रहा है कि करीब 10 राज्यों में चुनाव आयोग एसआईआर की घोषणा करेगा। जिसमें वह राज्य भी शामिल है जिनमें अगले साल यानी 2026 में विधानसभा में चुनाव होने वाले है। बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम केरल, तमिलानाडू, पुडुचेरी में SIR की घोषणा हो सकती है।
मनोहर लाल ने छठ पूजा की बधाई
छठ पूजा को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि "आप सबको छठ पूजा की बहुत-बहुत बधाई। आपके माध्यम से सभी समाज को इस पर्व की बहुत बधाई और शुमकामनाएं देता हूं। आज के दिन सूर्य देवता को अर्घ्य चढ़ाया जाता है। सूर्य हमारे जीवन में प्रकाश देने वाला सोर्स है हम उसकी आज आराधना करते हैं और कामना करते हैं कि सबके जीवन में प्रकाश आए।
Leave a comment