
HARYANA NEWS: हरियाणा के करनाल शहर सुबह के समय गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। बाइक पर सवार होकर तीन से चार बदमाश ने म्यूजिक कंपनी के IT ऑफिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। बदमाशों ने लगभग 55 राउंड फायर की और घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
करनाल की अल्फा सिटी में म्यूजिक कंपनी के IT ऑफिस बदमाशों ने सुबह करीब 4 बजे 55 राउंड फायरिंग कर दी। दीवारों और शीशों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। फायरिंग के दौरान इलाके में भय और अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना को अजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गए। पहली बार करनाल की मानी हुई सिटी अल्फा सिटी में यह सारा वाकया देखने को मिला, हालांकि अभी इस मामले में कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है।
जांच में जुटी पुलिस
इस गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी के नेतृत्व में कई टीमें मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। मौके से गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं और आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।अधिकारियों का कहना है कि हर कोण से जांच की जा रही है।

Leave a comment