करनाल में ज्वेलर के घर पर लूट की वारदात, नशीला पदार्थ सुंघाया; नौकरानी ने 3 युवकों को बुलाकर करवाई लूट

करनाल  में ज्वेलर के घर पर लूट की वारदात, नशीला पदार्थ सुंघाया;  नौकरानी ने 3 युवकों को बुलाकर करवाई लूट

Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले के सेक्टर-9 में सारा ज्वेलर के घर पर नौकरानी ने ही अपने तीन साथियों को बुलाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने टीमों का गठन कर दिया है। आरोपी ने घर की मालकिन और एक बिहार निवास नौकरानी को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर गए हैं। दोनों महिलाएं निजी अस्पताल में भर्ती हैं। आरोपी महिला नौकरानी को दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से तीन महीने पहले हायर किया गया था। वारदात की सूचना मिलने पर विधायक भी पहुंचे ।

करनाल सेक्टर -9 वासी कैलाश गोयल ने बताया कि वह पंचकूला गए हुए थे। गुरुवार दोपहर बाद पोता ट्यूशन चला गया। घर पर उसकी भाभी व दो नौकरानी थी। पोता शाम को ट्यूशन से आया तो उसने देखा कि दादी बेहोश है और सामान बिखरा हुआ है। परिवार को सूचना दी। उन्होंने भाभी और एक नौकरानी को अस्पताल में दाखिल करवाया। सीसीटीवी कैमरे देखने पर पता चला कि नेपाली नौकरानी ने दो साथियों को घर के अंदर बुलाया और तीसरा आरोपी बाहर खड़ा रहा।

स्कूटी पर आए थे सभी आरोपी

आरोपी स्कूटी पर आए थे और चारों एक साथ गए हैं। घर से कितना सामान लूटकर ले गए हैं, इसका बाद में पता चलेगा। फिलहाल उनकी भाभी कुछ बताने की हालत में नहीं है। त्योहारी सीजन में परिवार के सदस्य शॉप पर थे।

 

Leave a comment