Haryana News: कालांवली में सांसद कुमारी शैलजा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- जनता के दिल में इच्छा थी कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बने

Haryana News: कालांवली में सांसद कुमारी शैलजा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- जनता के दिल में इच्छा थी कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बने

Haryana News:हरियाणा के कालांवली में सांसद कुमारी शैलजा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने लोकसभा चुनाव में उनका भरपूर सहयोग दिया। सिरसा की जनता ने कांग्रेस को पूरा विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया था। हरियाणा प्रदेश की जनता के दिल में इच्छा थी कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बने। लेकिन हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं बनने को लेकर कांग्रेस की समीक्षा चल रही है।

वहीं दीपक बावरिया के 10से 15सीटों पर टिकटों का वितरण सही तरीके से नहीं करने के बयान पर कुमारी शैलजा ने कहा यह तो उनको ही मालूम होगा इसका जवाब तो वो दे सकते है। महिपाल दंड के बयान पर पलटवार करते हुए सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि देश और प्रदेश में हर और आग लगी हुई है।लेकिन भाजपा के नेताओं को कोई इसकी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता और किसान परेशान है लेकिन भाजपा के मंत्री इंजॉय कर रहे हैं जो की शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि आज जनता और किसान परेशान है लेकिन भाजपा के नेताओं के कान में जू नहीं रेंगती।

प्रदेश अध्यक्ष पर बोलीं कुमारी शैलजा

वहीं प्रदेश अध्यक्ष में कुमारी शैलजा के खुद प्रदेश अध्यक्ष बनाने की चल रही चर्चाओं पर कुमारी शैलजा ने कहा की लिस्ट में उनका नाम है या नहीं यह पता नहीं लेकिन इसका फैसला तो हाई कमान ही करेगा, पार्टी देखे क्या करना है। वहीं भाजपा द्वारा राहुल गांधी पर चुनाव में हार का ठीकरा फोड़ने के बयान पर कुमारी शैलजा ने कहा की भाजपा एक रणनीति के तहत राहुल गांधी को टारगेट करती है।

Leave a comment