
Kaithal Murder: हरियाणा के कैथल में बाइक पर जा रहे दो व्यक्तियों पर फायरिंग कर हत्या का मामला सामने आया। हमले में एक की मौके पर ही जान चली गई। वहीं दूसरे का शव खेत में मिला। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने जैसे ही इस घटना को देखा तो तुरंत उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
मौके पर पहुंची कैथल एसपी उपासना ने बताया कि पुलिस के पास सुबह सूचना आई थी कि गांव जटेडी के पास मर्डर हुआ है और उसके कुछ समय बाद गांव में पाई में भी हत्या हुई है। उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक दोनों व्यक्ति चाचा व भतीजा की पहचान हुई। घटना की सूचना मिलते ही कैथल पुलिस की अधीक्षक उपासना भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि सुबह पुलिस को गांव जटेडी के पास हत्या की सूचना मिली थी और कुछ ही समय बाद गांव पाई क्षेत्र में दूसरी हत्या की जानकारी मिली।
पुरानी रंजिश का मामला
पुलिस के अनुसार, यह पूरा मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। साल 2012 में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि दो लोगों की हत्या हो गई थी। जिसकी वजह से यह अब यह दोहरा हत्याकांड हुआ है। मृतक चाचा-भतीजे का नाम उसी पुरानी हत्या मामले में शामिल था। उस केस में राजेंद्र को जेल भेजा गया था, जबकि उसके चाचा वीरभान उर्फ बाना नाम जांच के दौरान केस से हटा दिया गया था।
Leave a comment