HARYANA NEWS: ‘गुमशुदा नहीं हुईं, बल्कि जिंदा हूं’ लापता वाले पोस्टर पर भड़कीं विनेश फोगाट

HARYANA NEWS: ‘गुमशुदा नहीं हुईं, बल्कि जिंदा हूं’ लापता वाले पोस्टर पर भड़कीं विनेश फोगाट

जींद : हरियाणा के जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक ओलंपियन रेसलर विदेश फौगाट ने उनके गुमशुदा के पोस्ट को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ नहीं, यह बहुत छोटी सोच है, अभी विधायक बने एक महीना हुआ है इतने में ही लोग गुमशुदा की तलाश करने लगे। विनेश फोगाट ने कहा कि गुमशुदा नहीं हुईं, बल्कि जिंदा हूं। कुछ लोगों की निम्न स्तर की सोच के कारण उनका विधायक बनना हजम नहीं हो रहा।

शुक्रवार को अर्बन एस्टेट स्थित कार्यालय में विनेश फोगाट ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वायनाड उपचुनाव में ड्यूटी लगने के चलते वह विधानसभा सत्र में नहीं पहुंच पाई थी। लापता के पोस्टर को लेकर विनेश ने कहा कि कुछ लोगों की छोटी मानसिकता है। उन्होंने कहा कि जुलाना से कोई लड़की विधानसभा से पहली बार टिकट लेकर चुनाव जीत गई है। इसके लिए गर्व महसूस करना चाहिए। जब वह चुनाव के चलते बाहर गई थी तो उस समय उनके पति, भाई और उनके कार्यकर्ता हलके को संभाल रहे थे।

विनेश ने दरबार कहने पर जताई आपत्ति

विनेश ने जनसमस्याओं को सुनते समय इसको दरबार कहने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि उनके पास अपने लोग आ रहे हैं। वह उनकी बात सुन रही हैं। यह काम लगातार होता रहेगा। कोई आएगा तो उनकी बात सुनेंगे। कोई काम होगा तो वह समाधान करवाएंगी। वह भी सप्ताह में दो से तीन दिन हलके में ही रहती हैं।

Leave a comment