
जींद: हरियाणा की जींद में मां की ममता से जुड़ा जिले में एक अजीब किस्म का मामला सामने आया है। इस मामले में बेटी को गोद देने के करीब सवा दो साल बाद जब माँ को जानकारी मिली की जिस सहेली को उसने अपनी बेटी गोद दी थी, वह दंपति बेटी का सही प्रकार से लालन पालन नहीं कर रहे हैं तथा बेटी से मारपीट की जा रही है तो मां के दिल में बेटी की स्थिति को लेकर पीड़ा जाग उठी और अब महिला अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर ने केवल चिंतित है बल्कि वह अपनी बेटी को वापस पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है।
इस मामले में प्रशासन और सरकार का हर दरवाजा खटखटाने के बाद भी महिला को कहीं से न्याय नहीं मिला है। शहर के सफीदो गेट क्षेत्र में रहने वाली महिला मनीषा ने बताया कि उसने 7अक्टूबर 2022को अपनी बेटी को भिवानी रोड निवासी एक पति पत्नी को गोद दिया था। मनीषा का आरोप है कि उसकी जानकारी में आया है कि जिस बेटी को उसने उक्त दम्पति को गोद दिया था। उनका बेटी के प्रति व्यवहार सही नहीं है बेटी के साथ मार पिटाई करते हैं। साथ ही महिला ने उक्त दम्पति पर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सभी जगह खटखटाया दरवाजा लेकिन नहीं मिला कोई जवाब
महिला ने बताया कि इस मामले में डीसी, एसपी और सीएम विंडो के साथ-साथ जींद विधायक का दरवाजा भी खटखटाया,लेकिन कहीं से भी उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। महिला ने बताया कि जींद विधायक ने सी.डी.पी.ओ. सुजाता मैडम को फोन किया था। जींद DC के यहां से उसकी शिकायत सीडीपीओ के पास गई लेकिन सीडीपीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस मामले में सीडीपीओ सुजाता ने कहा है कि उनके पास उपायुक्त के यहां से इस मामले में शिकायत आई थी और उन्होंने इस पर जो भी कार्रवाई बनती है उसकी रिपोर्ट बनाकर फाइनल दोबारा से उपायुक्त को भेज दी गई है।
Leave a comment