HARYANA NEWS: यूट्यूबर्स के सवालों का सीएम ने दिया जवाब, कहा- युवाओं को दे रहें है सही जानकारी और सही दिशा

HARYANA NEWS: यूट्यूबर्स के सवालों का सीएम ने दिया जवाब, कहा-  युवाओं को दे रहें है सही जानकारी और सही दिशा

HARYANA NEWS: आज भारत देश में बड़ी संख्या में युवा सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। युवाओं तक सही संदेश और सही दिशा उनके जीवन में दी जा सके इसी को लेकर आज गुरुग्राम के सोना रोड पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए लगभग 50 यूट्यूबर्स और इनफ्लूएंसर्स ने इसमें हिस्सा लिया।

इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और उनसे यूट्यूबर्स और इनफ्लूएंसर्स सवाल किए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन सभी युवाओं से बातचीत करते हुए उनसे अपील भी की कि वह देश के युवाओं को एक नई दिशा दें और जिस तरह से आज सोशल मीडिया के मार्फत वह एक अलग-अलग तरीके से अपना मैसेज दे रहे हैं उसे युवाओं के जीवन की शैली भी बदली है।

यूट्यूबर्स और इनफ्लूएंसर्सने की सरकार की तारीफ

इस बैठक में पहुंचे यूट्यूबर्स और इनफ्लूएंसर्स का कहना है कि आज डिजिटल पर सरकार की तरफ से जो काम किया गया है उसे युवाओं को बहुत ही इस क्षेत्र में काम करने का बड़े स्तर पर मौका मिला है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में भारत में भी एक बड़े बाजार के तौर पर इसे देखा जाएगा और यही कारण है कि आज जिस तरह से तेजी से यह क्षेत्र बढ़ रहा है उसे आने वाले दिनों में यूट्यूबर्स और इनफ्लूएंसर्स के लिए एक अच्छा मौका रहेगा।

फेक न्यूज पर बोले सीएम नायब सैनी

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ के अलावा लगातार जिस तरह से जो फेक वीडियो है उसे पर किस तरह से कंट्रोल किया जाए इसको लेकर भी मुख्यमंत्री से सवाल किया गया जिस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज सरकार बेहतर कार्य कर रही है और इस क्षेत्र में इस तरह की जो त्रुटियां हैं और कुछ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। उसे पर नकेल कसने के लिए बड़े स्तर पर केंद्र सरकार की तरफ से भी कदम उठाया गया है... इस बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे कई बड़े यूट्यूबर्स और इनफ्लूएंसर्स थे।

Leave a comment