Haryana Government Decision : बूचड़खानों को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, जारी किए आदेश

Haryana Government Decision : बूचड़खानों को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, जारी किए आदेश

नई दिल्ली :जैन धर्म के पर्युषण पर्व के चलते हरियाणा में सभी बूचड़खाने 23 अगस्त तक बंद रहेंगे.यह फैसला हरियाणा सरकार द्वारा लिया गया है. शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने सभी जिलों के डीसी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं डीसी को सख्ती से आदेशों की अनुपालना करानी होगी.

आपको बता दें कि, 23 अगस्त तकहरियाणा के सभी बूचड़खाने बंद रहेंगे. यह फैसला हरियाणा सरकार द्वारा जैन धर्म के पर्युषण पर्व के चलते किया गया है. वहीं सरकार ने एसएस जैन महासभा के मुख्य संरक्षक राधेश्याम जैन के कानूनी नोटिस पर सभी डीसी को यह आदेश जारी किए हैं. निदेशालय के पत्र अनुसार 15 से 23 अगस्त तक सभी बूचड़खाने 9 दिन के लिए बंद रहेंगे. निदेशालय ने कानूनी नोटिस के बाद बूचड़खानों को तुरंत प्रभाव से लागू करवाने के लिए कहा है.

वही बता दें कि, जैन धर्म का श्वेतांबर और दिगंबर समाज भाद्रपद मास में पर्युषण पर्व मनाता है. साथ ही यह पर्युषण जैन धर्म के लोगों का महत्वपूर्ण त्योहार है. यह त्यौहार दस दिन तक चलता है. इन दिनों जैन धर्म के अनुयायी उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम शौच, उत्तम सत्य, उत्तम सत्य, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम ब्रह्मचर्य के जरिए आत्मसाधना करते हैं.

Leave a comment