रक्षाबंधन से पहले हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, फ्री में बस यात्रा करने को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान

रक्षाबंधन से पहले हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, फ्री में बस यात्रा करने को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Rakshbandhan: देशभर में 30 अगस्त और 31 को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। आज यानी की (29 अगस्त) दोपहर से लेकर कल रात (30 अगस्त) रात 12 बजे तक महिलाएं हरियाणा रोडवेज में फ्री सफर कर सकती है। सरकार की ओर से ये ऐलान इसलिए किया गया है ताकि, बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा सकें। इस दौरान उन्हें किसी तरह की कोई समस्या न हो।

महिलाओं को रक्षाबंधन पर मिला तोहफा

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री में सफर कने की सुविधा देकर बड़ा तोहफा दिया है। साथ ही 15 साल से कम उम्र के बच्चे का भी किराया नहीं लगेगा। सरकार की ओर से हर साल ये सुविधा महिलाओं को दी जाती है। इस दिन के लिए प्रशासन की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए है और अधिक बसें भी चलाने का फैसला किया गया है। ताकि, महिलाओं को कोई परेशानी न हो।   

रोडवेज अलग-अलग रुटो पर चलाएगा बसें

दरअसल, हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद महिलाएं काफी खुश है और सरकार का धन्यवाद किया है। यदि इस दिन अगर कोई महिला अपने भाई को राखी बांधने नहीं भी जा सकती थी। तो अब इस फैसले के बाद जा पाएगी। तो वहीं, रोडवेज ने अलग-अलग रुटों पर बसें भी चलाने का फैसला किया है।

Leave a comment