राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले की साजिश रच था संदिग्ध आतंकी, फरीदाबाद से किया गया गिरफ्तार

राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले की साजिश रच था संदिग्ध आतंकी, फरीदाबाद से किया गया गिरफ्तार

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में गुजरात एसटीएस और हरियाणा STF की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। एसटीएस ने इसके पास से दो जिंदा हैंडग्रेनेड बरामद किए। पुलिस के अनुसार, इस युवक का नाम अब्दुल रहमान बताया जा रहा है। इसकी उम्र सिर्फ 19 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे भी किए। ये अयोध्या का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए अब्दुल रहमान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। पूछताछ में बताया गया कि युवक ग्रेनेड हमला कर राम मंदिर को उड़ने की साजिश रच रहा था। अब्दुल रहमान के खिलाफ डबुआ थान में केस दर्ज किया गया है। एटीएस ने सोमवार सुबह उसे कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड पर लिया है।

दस महीने पहले आईएसकेपी मॉड्यूल से जुड़ था रहमान  

जांच एजेंसी एनआईए और इंटेलिजेंस ब्यूरो को मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि अब्दुल रहमान मिल्कीपुर का रहने वाला है। 10वीं तक पढ़ा अब्दुल रहमान मिल्कीपुर में दुकान और ई-रिक्शा चलाता था। वह पिछले दस महीने पहले आईएसआई के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) मॉड्यूल से जुड़ा था। उसे वीडियो कॉल के जरिए ट्रेनिंग दी गई। इसी दौरान उसे आंतकी गतिविधि के लिए उकसाया गया और कई टास्क दिए गए, जिसमें राम मंदिर में धमाका करना भी शामिल था।

अधिकारियों के अनुसार, एसटीएफ पलवल की टीम आरोपी के घर अयोध्या पहुंची है। टीम को उसके घर की तलाशी लेने और जांच-पड़ताल के लिए भेजा गया है। वहां से संदिग्ध बरामदगी की बात भी पता चली है।

Leave a comment