HARYANA NEWS: ‘आतंकी साजिश को रचने वाले सभी दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी’ दिल्ली कार विस्फोट पर बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

HARYANA NEWS:  ‘आतंकी साजिश को रचने वाले सभी दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी’  दिल्ली कार विस्फोट पर बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

HARYANA NEWS: हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 15गुरुद्वारा पर नौवें गुरु तेग बहादुर की शहादत के 350साल पूरे होने पर हिंद यात्रा का आयोजन किया था। इस यात्रा में केंद्र मंत्री मनोहर लाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद में बैठकर आतंकी साजिश को रचने वाले सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। हरियाणा और केंद्र की एजेंसी ने बड़े आतंकी संगठन का पर्दाफाश किया है। दिल्ली लाल किले पर हुए हादसे में कई लोगों की जान के परिवारों के साथ सरकार की पूरी सहानुभूति है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि नौवें गुरु तेग बहादुर की शहादत का आज 350साला दिवस है सन 1675में उन्होंने शहादत दी थी जिसको आज 350साल हो गए हैं गुरु तेग बहादुर की शहादत को हम देश और धर्म के लिए हमेशा याद रखेंगे गुरु के इस 350साला शहीदी दिवस को भारत सरकार और हरियाणा सरकार मना रही है हरियाणा सरकार में इस शहीदी दिवस पर चार यात्रा निकाली जा रही है, जिनमें से यह तीसरी यात्रा है। एक यात्रा पहले सिरसा जिले में रूडी से निकली थी दूसरी शुरू हुई थी पंचकूला जिले में पिंजौर से और यह तीसरी यात्रा फरीदाबाद जिले से शुरू हुई है चौथी यात्रा सिढोर जिला यमुनानगर से शुरू होगी और यह सभी यात्राएं 25नवंबर तक कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे और 25नवंबर को एक बड़े कार्यक्रम का वहां पर आयोजन किया जाएगा जिसमें खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे।

बिहार चुनाव के रिजल्ट पर बोले मनोहर लाल

वहीं बिहार चुनाव को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है बिहार में आज एनडीए की सरकार बनने वाली है। सुबह देखा था कि एनडीए पार्टी बिहार में आगे चल रही है और शाम होते-होते बिहार में भारी मतों के साथ एनडीए पार्टी चुनाव जीतने वाली है। उन्हें वह दिन भी याद है जब लोकसभा चुनाव में लोग तरह-तरह की बातें करते थे और जिसमें हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी उसके बाद महाराष्ट्र में बनी और उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की सरकारी बन रही है देश भर में और बिहार में भी एनडीए की सरकार ही बनेगी।

Leave a comment