फरीदाबाद में महिला ASI की बेटी ने की आत्महत्या, स्कूल की प्रिंसिपल लगा प्रताड़ित करने का आरोप

फरीदाबाद में महिला ASI की बेटी ने की आत्महत्या, स्कूल की प्रिंसिपल लगा प्रताड़ित करने का आरोप

Faridabad Suicide: हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर-31 पुलिस लाइन में नाबालिग ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मां के मुताबिक, उनकी बेटी को उसके स्कूल की प्रिंसिपल नेहा अरोड़ा मानसिक तौर से प्रताड़ित कर रही थी इसके चलते उनकी बेटी ने आत्महत्या जैसे कदम को उठा लिया। साथ ही उन्होंने मांग की है कि प्रिंसिपल के खिलाफ उचित कार्रवाई कर उनकी बेटी को हिसाब दिलाया जाए।

वहीं नाबालिग का नाम सुरूचि था, जो फरीदाबाद के सेक्टर 31पुलिस लाइन में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्र थी। सुरुचि की मां सुनीता हरियाणा पुलिस में जिला फरीदाबाद के पल्ला थाने में एएसआई के पद पर तैनात है। सुनीता के मुताबिक, उनकी बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी और वह नेशनल लेवल की खो-खो की खिलाड़ी थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की दसवीं कक्षा में एक पेपर रि आ गई थी जिसके चलते प्रिंसिपल उनकी बेटी को दसवीं की बजाय नौवीं कक्षा में डालने की बेटी से बात कह रही थी और उनकी बेटी को गेम से भी बाहर कर दिया था। यह बात मेरी बेटी ने मुझे भी बताई थी जिसके बाद मैंने बेटी को समझाया था कि वह प्रिंसीपल से बात करेंगी। लेकिन उनकी बेटी प्रिंसिपल के द्वारा इतनी मानसिक तौर पर प्रताड़ित थी कि उसने उस समय घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मृतका की मां ने बताया कि उनकी तीन केवल बेटियां थी और सुरुचि घर की बड़ी बेटी थी वह चाहती हैं कि प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाही की जाए। वहीं मृतका के पिता नरेश ने बताया कि उनकी बेटी को स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ द्वारा पढ़ाई में कमजोर होने की बात कह कर प्रताड़ित किया जा रहा था इसके चलते उनकी बेटी काफी मानसिक तौर से परेशान थी और इसी परेशानी के चलते उनकी बेटी ने बीते आत्महत्या कर ली।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत में यह बताया गया है कि उनकी बेटी को दसवीं कक्षा में कम नंबर आने पर स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी प्रताड़ना के चलते उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल, इस मामले में मृतिका छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परियों को सौंप दिया गया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में जो भी निकाल कर आएगा उसके हिसाब से उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a comment