Haryana Crime: फरीदाबाद में ऑटो ड्राइवर ने एक युवक की बोतल मारकर की हत्या, इलाके में दहशत

Haryana Crime: फरीदाबाद में ऑटो ड्राइवर ने एक युवक की बोतल मारकर की हत्या, इलाके में दहशत

Faridabad Crime: हरियाणा के फरीदाबाद के चंदावली गांव में एक ऑटो ड्राइवर द्वारा युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, आपको बता दें कि देर रात चंदावली गांव में ऑटो ड्राइवर और एक सवारी की आपस में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई। बस उसी को लेकर नशे में चूर ऑटो ड्राइवर ने सवारी के ऊपर बोतल से हमला कर दिया। जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई।

युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जोकि फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था वही इस पूरे मामले पर शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं।इस पूरी घटना को लेकर जब मृतक के भाई भूपेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह किसी अन्य कंपनी में काम करते हैं उन्हें सूचना मिली थी पुलिस के द्वारा कि उनके भाई की हालत खराब है सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे जब तक भाई को दिल्ली के ट्रामा सेंटर अस्पताल ले जाया गया था वहां पर जाकर देखा तो भाई की मौत हो चुकी थी फिलहाल वह थाने आए हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं हालांकि लड़ाई झगड़े की और मौत की क्या वजह रही इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं है।

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी देते हुए एसीपी तिगांव पंकज कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सतपाल उर्फ रामू है जिसकी उम्र करीब 25-26 साल बताई जा रही है वह फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था बीती रात ऑटो चालक से उसका झगड़ा हुआ इस झगड़े में उसकी मौत हो गई फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है जल्द से जल्द आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a comment