
Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कश्मीरी डॉक्टर केकमरे से 300किलो अमोनियम नाइट्रेट एक असॉल्ट राइफल 84 कारतूस और 5 लीटर केमिकल बरामद किया। साथ ही पुलिस ने एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग फरीदाबाद में रहकर बड़े आतंकी हमले की साजिश रह रहा है।
पुलिस के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग से डॉ. आदिल राठर से की गिरफ्तारी की थी। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई है। जिसमें कई बड़े खुलासे हुए। उसी की निशानदेंही पर हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू कश्मीर पुलिस और एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 300किलो आरडीएक्स एक AK-47,84 कारतूस और 5 लीटर केमिकल बरामद किया। फिलहाल, आदील जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है। साथ ही लगातार उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि अनंतनाग से जब आदील की गिरफ्तारी हुई थी उस समय भी उसके घर एक AK-47 की बरामदी की गई।
जांच में जुटी पुलिस सुरक्षा एजेंसियां
पुलिस के मुताबिक, कई राज्यों के लोग इस पूरे नेटवर्क में शामिल हैं। आदील की गिरफ्तारी से आने वाले दिनों कई राज्यों में बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां संभव हैं। अब सुरक्षा एजेंसियां जांच इस मामले की जांच में जुट गई है कि 300किलो आरडीएक्स कहा से आया है और इनका सकसद किया है।
Leave a comment