18 वर्षीय युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, मुंडन कर जबरन पेशाब पिलाने का आरोप; मुख्य आरोपी गिरफ्तार

18 वर्षीय युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, मुंडन कर जबरन पेशाब पिलाने का आरोप; मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Crime: हरियाणा के फरीदाबाद में बल्लभगढ़ क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। आदर्श नगर थाना क्षेत्र की सुभाष कॉलोनी में रहने वाले 18 वर्षीय युवक को चार युवकों ने घर से बुलाकर सरकारी डिस्पेंसरी में एक कमरे में बंधक बना लिया। पीड़ित के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, उसका मुंडन किया गया और आरोपियों ने उसे जबरन पेशाब पिलाया। यह शर्मनाक वारदात 16 जून को घटित हुई।

पीड़ित युवक के चचेरे भाई सूरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 जून को उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि साहिल नामक उनके 18 वर्षीय भाई के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। जब वे अपने घर पहुंचे, तो साहिल की हालत बेहद खराब थी।  वह उल्टियां कर रहा था और उसके शरीर से खून निकल रहा था। पूछने पर साहिल ने बताया कि पीयूष नामक युवक उसे यह कहकर घर से बुला ले गया कि पंकज बुला रहा है। पीयूष उसे सुभाष कॉलोनी स्थित सरकारी डिस्पेंसरी ले गया, जहां पहले से पंकज, तौसीफ और अन्य मौजूद थे।

करीब साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाकर उल्टा लटका दिया

सभी आरोपियों ने पहले साहिल को जातिसूचक गालियां दीं और फिर उसे एक कमरे में करीब साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाकर उल्टा लटका दिया। उसके बाद लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि आरोपियों ने उस्तरे से उसका सिर, मूंछ, दाढ़ी और यहां तक कि आंखों की पलकें तक काट दीं। इतना ही नहीं, पीड़ित की जेब से 3000 रुपये भी निकाल लिए गए। इन दरिंदों ने अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए युवक को जबरन पेशाब भी पिलाया।

मारपीट के बाद दी धमकी

मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया या थाने में शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि ये सभी आरोपी पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और क्षेत्र में अक्सर गुंडागर्दी करते रहते हैं। यहां तक कि सरकारी डिस्पेंसरी के कुछ कर्मचारी भी ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं।

घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद घायल युवक को पहले बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल और फिर फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की रिपोर्ट में युवक के शरीर पर करीब 12 गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।

Leave a comment