HARYANA NEWS: नारनौल में स्कूटी चार्ज करते वक्त विस्फोट, आग में झुलस कर व्यक्ति की मौत

HARYANA NEWS: नारनौल में स्कूटी चार्ज करते वक्त विस्फोट, आग में झुलस कर व्यक्ति की मौत

HARYANA NEWS: भले ही हम कम खर्चे पर इलेक्ट्रिक वाहन की ओर बढ़ रहे हैं ताकि कम खर्चे में इसे चलाया जा सके लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन किसी की जान भी ले सकता है। हरियाणा के नारनौल में ऐसा ही हुआ एक स्कूटी में चार्जिंग के समय ब्लास्ट होने से घर में लगी आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

नारनौल के रामनगर कॉलोनी में रहने वाले शिव कुमार ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज करने के लिए अपने कमरे में ही लगाया था। स्कूटी चार्ज पर लगी थी इसी दौरान स्कूटी में ब्लास्ट हुआ और पूरे घर में आग लग गई आग लगने से 60 वर्षीय शिवकुमार आग लगने से पूरी तरह से झुलस गया और घर का सामान भी जल गया जिसके चलते शिवकुमार की मौत हो गई। मृतक के दो बेटी और एक बेटा है और तीनों ही विवाहित है।

जलकर राख हुई स्कूटी

मृतक का पैतृक गांव बडकोदा है जबकि वह मेहनत मजदूरी करने के लिए नारनौल में रहता था मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि शिव कुमार ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटी ली हुई थी और रात के समय अपने ही कमरे में उसे चार्जिंग पर लगाया था। इस दौरान स्कूटी में लगी बैटरी में धमाका हुआ और पूरे घर में आग लग गई। घर का सारा सामान जल गया। शिवकुमार को तुरंत नारनौल के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बैटरी के ब्लास्ट होने से पूरे घर का सामान जल गया। मौके पर आई दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।  

Leave a comment