अंदरुनी गुटबाजी...कमजोर नेतृत्व, कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में हार के वजह आई सामने

अंदरुनी गुटबाजी...कमजोर नेतृत्व, कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में हार के वजह आई सामने

Haryana Congress News: हरियाणा में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनते ही सीएम सैनी समेत उनके मंत्रियों ने अपना कामकाज संभाल लिया है। तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस उसे चुनाव में मिली हार का कारण ढूंढने में लगी हुई है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कारणों को तलाशने के लिए कांग्रेस ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। जिसने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पेश कर दी है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में हार के लिए हुड्डा-सैलजा दोनों गुट दोनों को ही इसके लिए दोषी ठहराया है।

बताया जा रहा है कि फाइनल रिपोर्ट से पहले कमेटी हरियाणा के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक भी करेगी। खुद राहुल गांधी भी हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार के लिए उसके दिग्गज नेताओं के निजी हितों को दोषी ठहरा चुके हैं।

हार के लिए जिम्मेदार कौन?

कमेटी के सदस्यों ने पिछले दिनों चुनाव में अपने हारे हुए प्रत्याशियों के साथ बैठक की थी। जिसमें उनसे एक-एक विधानसभा में हार का कारण जानने की कोशिश की गई। कमेटी ने सभी हारे हुए प्रत्याशियों की बातें सुनने के बाद निष्कर्ष निकाला कि गुटबाजी चुनाव के दौरान हावीं रही। इसी गुटबाजी के चलते भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा का खेमा चुनाव के दौरान एक साथ नजर नहीं आया। जिसका खामियाजा उसे चुनाव में हार के तौर पर देखने को मिला। वहीं, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी अपने नेताओं को एकजुट विफल रहा। चुनाव में मिली हार के बाद से हुड्डा और सैलजा गुट एक-दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

क्या कदम उठाएगी कांग्रेस?

ऐसे में सवाल उठता है कि अब जब कांग्रेस को हार की मुख्य वजह पता चल चुकी है तो वो इसपर कोई एक्शन लेगी? क्या कांग्रेस हरियाणा में उसे मिली हार से सबक लेते हुए प्रदेश इकाई में कोई बड़ा बदलाव करेगी?  क्या आने वाले दिनों में कांग्रेस हरियाणा नए चेहरों को मौका देगी? खैर, कांग्रेस का अलगा कदम क्या होगा इसका पता तो आने वाले दिनों में चल ही जाएगा।

Leave a comment