
Sapna Chaudhary Case: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है।जहां एक तरफ आए थे सपना चौधरी के वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा देती है। वहीं दूसरी तरफ सपना चौधरी के भाभी ने दहेज उत्पीड़न को लेकर अदाकारा के परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस मामले को लेकर सपना चौधरी अपनी मां और भाई के साथ थाने पहुंचे।जहां पर उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बयान दर्ज कराया।
सपना चौधरी समेत मां और भाई पर केस दर्ज
फरीदाबाद के पलवल महिला थाने में सपना चौधरी की भाभी ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाते हुए कहा है कि उससे दहेज में क्रेटा कार की मांग की थी लेकिन जब दहेज में क्रेटा कार नहीं दी गई तो उनके साथ उत्पीड़न और मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया।इसके अलावा सपना चौधरी उनके भाई करण और मां ने उनके साथ मारपीट की है ऐसा उनकी भाभी का कहना है।
सपना ने आरोपों को सिरे से नकारा
पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए बयान दर्ज कराने के लिए महिला थाने बुलाया था। इस दौरान सपना ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है। पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक मामले की जांच-पड़ताल के दौरान डांसर सपना चौधरी और उनकी मां पर लगाए गए आरोप गलत साबित हुए है। हालांकि अब पुलिस सपना के भाई का भी बयान दर्ज करेगी ताकि मामले की तह तक जा सके। पुलिस की मानें तो वह इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। बता दें कि सपना चौधरी पर दर्ज इस मामले में पुलिस पर दबाव बनाए जाने की खबरें भी सामने आई हैं।
Leave a comment