Haryana News: टिकट बंटवारों को लेकर सीएम नायब सैनी का बड़ा बयान, कहा- कार्यकर्ताओं की राय से टिकट का होगा फैसला

Haryana News: टिकट बंटवारों को लेकर सीएम नायब सैनी का बड़ा बयान, कहा- कार्यकर्ताओं की राय से टिकट का होगा फैसला

CM Saini in Karnal: हरियाणा के करनालमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं की राय से टिकट का फैसला होगा। खिलाड़ियों के मुद्दे पर जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा की विपक्ष झूठ के सहारे चलता है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सैनी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि वे जो भी घोषणाएं करते है उनका ऐलान कैबिनेट की मुहर के बाद होता है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के एक लाख बीस हजार कर्मचारियों के लिए सरकार ने निर्णय लिया है। कांग्रेस के लोग कोर्ट में जाकर भर्तियां रोकने का काम करते है। प्रदेश में बढ़ रहे अपराधिक और रंगदारी की घटनाओं पर नायब सैनी ने कहा कि ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया का रहा है। ऐसे बदमाश या तो प्रदेश छोड़ देंगे या सलाखों के पीछे होंगे।

कार्यकर्ताओं की राय का हम पालन करेंगे- सीएम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे पर कहा, "पार्टी हर बार कार्यकर्ताओं की राय लेती है, कार्यकर्ताओं की राय बहुत महत्वपूर्ण है। जिस जगह से कार्यकर्ता जिसका ज्यादा नाम लेते हैं उसे वहां से भेजा जाता है। कार्यकर्ताओं की राय का हम पालन करेंगे। बता दें कि इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

Leave a comment