Haryana Budget 2025: इस बार हरियाणा का बजट होगा बेहद खास, सीएम सैनी ने दिए बड़े संकेत

Haryana Budget 2025: इस बार हरियाणा का बजट होगा बेहद खास, सीएम सैनी ने दिए बड़े संकेत

Haryana Budget 2025प्री-बजट कंसल्टेशन बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया को संबोधित किया किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट के लिए समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव लिए जा रहे हैं। गुरुग्राम में इंडस्ट्री एसोसिएशन और चार्टर्ड अकाउंटेटस से सझाव लिए गए। हिसार में प्राकृतिक खेती करने वाले किसान, FPOसुझाव  से लिए गए।

सीएम सैनी ने बताया कि स्टार्टअप, युवाओं, महिला प्रतिनिधियों ,नमो ड्रोन दीदी, सेल्फ हेल्प ग्रुप की बहनों से भी सुझाव लिए गए। पोर्टल पर भी लगभग दस हज़ार लोगों ने सुझा दिए है। हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख लोगों की भावनाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने के लिए 'विकसित हरियाणा' का लक्ष्य नितांत ही आवश्यक है। आज पंचकूला में हरियाणा के सभी विधायकों संग 'बजट 2025-26 के लिए पूर्व बजट परामर्श' बैठक की तथा नॉनस्टॉप हरियाणा के हर क्षेत्र के समान विकास हेतु दिए सभी सुझावों पर चर्चा की। हरियाणा के परिवारजनों के कल्याण हेतु दिया गया प्रत्येक सकारात्मक सुझाव बजट में शामिल किया जाएगा।

हमने किसानों को भी आमंत्रित किया था- सीएम सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज सभी विधायकों ने प्री-बजट मीटिंग में हिस्सा लिया। सभी ने अपने सुझाव दिए हैं। सरकार महिला सशक्तिकरण की समर्थक है इसलिए हमने सबसे पहले महिला विधायकों से सुझाव लिए गए। आगामी बजट में प्रमुख सुझावों को शामिल कर प्रदेश का तीन गुना गति से विकास सुनिश्चित किया जाएगा। हमने किसानों को भी आमंत्रित किया था और उन्होंने भी हमें महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विभिन्न स्टार्टअप और अन्य क्षेत्रों के युवाओं को आमंत्रित किया गया था, हमने उनकी गाथा सुनीं और उनसे सुझाव भी लिए हैं।

Leave a comment