नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को त्योहारों पर दी है बहुत बड़ी सौगात- मंत्री श्रुति चौधरी

नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को त्योहारों पर दी है बहुत बड़ी सौगात- मंत्री श्रुति चौधरी

Haryana News: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास और सिंचाई जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि देशभर में नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को त्योहारों पर एक बड़ी सौगात दी है। इससे देश के किसान, मध्यम और गरीब वर्ग के साथ-साथ आमजन, युवा और महिलाओं के जीवन में खुशहाली जाएगी। देश की आर्थिक व्यवस्था तेजी से मजबूत होगी।

कैबिनेट मंत्री सोमवार को भिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि पहले टैक्स के चार स्लैब थे, जिसमें पांच प्रतिशत, 12, 18और 28प्रतिशत शामिल थे, लेकिन अब इनमें सुधार कर केवल दो स्लैब ही रखे गए हैं, जिनमें पांच और 12प्रतिशत है। केवल सेहत के लिए हानिकारक वस्तुओं व लग्जरी सामान पर 40प्रतिशत जीएसटी रखा गया है।

श्रुति चौधरी ने कहा कि फिलहाल की जीएसटी की नई सरंचना में 12प्रतिशत के स्लैब में 99प्रतिशत तरह का सामान शामिल है 28प्रतिशत के स्लैब में 90प्रतिशत तरह का सामान शामिल है। ऐसे में हमारी रोजमर्रा की वस्तुएं काफी सस्ती हो गई हैं। इससे आम आदमी को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार ने मध्यम को राहत देते हुए 12लाख रुपए तक टैक्स में छूट दी थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जीएसटी में सुधार बड़ी गहनता व सोच विचार कर देश के आर्थिक विकास के मद्देनजर किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में सरकार हर मामले में पूरी तरह से सक्षम है। जीएसटी की नई संरचना लागू करना राष्ट्र के विकास मे बहुत बड़ा सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी दूरगामी सोच के साथ देश हित में ठोस और कारगर निर्णय ले रहे हैं। प्रधानमंत्री के कूटनीति निर्णयों से भारत की आज दुनिया मे अलग ही पहचान है। उन्होंने आमजन को सर्वोपरि और देवो भव माना है। उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिसको पूरी दुनिया ने देखा। भारत आज एक नई ताकत के रूप में उभरा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी की नई संरचना लागू करने के साथ ही देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने व अपनाने का आह्वान किया है। इससे गरीब व मध्यम वर्ग का उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि हमें वहीं चीजें खरीदनी हैं, जिसमें देशवासियों का पसीना लगा हो। इससे लघु एवं कुटीर उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसान हित के लिए प्रतिबद्ध है। जलभराव की स्थिति में सरकार द्वारा जिला भिवानी में तोशाम क्षेत्र के गांव सागवान सहित अन्य क्षेत्रों से बारिश के पानी निकासी के लिए हर संभव पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा ई-क्षति पूर्ति पोर्टल पर आवेदन मांगे गए थे। इसी प्रकार से पानी से घरों या अन्य नुकसान के लिए सरकार ने मुआवजा राशि तय की है। सरकार किसान के साथ-साथ आमजन के हित के लिए गंभीर है।

 

Leave a comment