
Haryana News: हरियाणा के भिवानी के गांव जाटू लोहारी में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 5 लोगों की तबीयत खराब होने से भिवानी के सामान्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मृतक की पहचान गांव जाटू लोहारी निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। वहीं 5लोगों को भिवानी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
इधर, मामले की सूचना मिलते ही बवानीखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि इसकी अभी तक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग भी मामले पर नजर बनाए हुए है और मरीजों का इलाज जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबकि यह सभी लोग शराब के ठेके पास नशे की हालत में मिले थे। मृतक जितेंद्र गांव जाटू लोहरी का रहने वाला था। साथ ही 5 लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
Leave a comment