हरियाणा में साइबर ठगों के हौसले बुलंद, इस तरीके से बुजुर्ग व्यक्ति को लगाया लाखों का चुना

हरियाणा में साइबर ठगों के हौसले बुलंद,  इस तरीके से बुजुर्ग व्यक्ति को लगाया लाखों का चुना

Bhiwani Crime: हरियाणा में साइबर ठगों के हौसले बुलंद हैं तो वहीं पुलिस की जागरूकता के बाद भी साइबर ठग नए नए तरीकों से लोगों से साइबर ठगी कर रहे हैं। भिवानी की DC कॉलोनी में एक बुजुर्ग व्यक्ति और महिला को साइबर ठगों ने 17घंटों तक डिजिटल अरेस्ट किया और जिंदगी भर की कमाई पर हाथ साफ कर दिया। वहीं बुजुर्ग व्यक्ति ने मामले की शिकायत साइबर ओल्नाइन और भिवानी साइबर थाना में दे दी है पर अभी तक आरोपियों की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है वहीं पुलिस भी मामले में कुछ नहीं कहा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि वहां रिटायर्ड मैनेजर है और उसके पास एक कॉल आए थी जिसपर एक महिला का कॉल आए और उसने उन्हें कहा कि आप के आधार कार्ड से फर्जी सीमा निकली है और इसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें बातों मे उलझा कर 17घंटों तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया और बुजुर्ग व्यक्ति एवं उसकी महिला को घर पर ही 17घंटों तक कॉल करते रहे जब तक पैसे RTGS के माध्यम से 31.25लाख रुपए ट्रांसफर नहीं करवा लिए।

पीड़ित परिवार ने पुलिस से की मांग

बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि उसके बच्चे घर से बाहर गए हुए थे और साइबर ठगों ने किसी से भी बात ना करने को कहा था और उन्होंने नहीं पता चल की क्या हुआ। एक तरह से साइबर ठगी ने उनको वश में कर लिया और 31.25लाख की साइबर ठगी कर ली। पीड़ित परिवार ने कहा कि साइबर ठगों के खिलाफ करवाई कि जाए और और लोग साइबर ठगी का शिकार ना हो इस के लिए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

 

Leave a comment