Haryana News: हरियाणा में नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

Haryana News: हरियाणा में नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

भिवानी: हरियाणा में नया सत्र 2024-25शुरूआत हो चुकी है और निजी प्रकाशकों की किताबें लगवाने वाले स्कूलों की अब खैर नहीं है,क्योंकि शिक्षा विभाग की टीम अब इन स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई करेगी। बता दें कि निदेशालय के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी भिवानी ने सभी खंडों के स्कूलों की चेकिंग के लिए आदेश जारी कर दिए है और खण्ड शिक्षा अधिकारी भिवानी द्वारा स्कूलों में अवलोकन के लिए क्लस्टर टीमें भेजी जा रही हैं।

टीम अपने क्षेत्र के स्कूलों में जाएंगी और किताबों की जांच करेंगी तथा रिपोर्ट बनाएंगी कि किस स्कूल ने किस कक्षा में एनसीईआरटी की किताबें लगवाईं हैं और कौन सा स्कूल निजी प्रकाशकों पर मेहरबान हुआ है। टीम औचक निरीक्षक करते हुए 25अप्रैल तक रिपोर्ट पेश करेंगी।

सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएंगी NCERT की वीडियो

वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश प्राप्त हुए हैं कि सभी स्कूलों में जाकर यह जांचा जाए कि किस स्कूल में एनसीआरटी पुस्तकों को दरकिनार कर निजी प्रकाशकों की पुस्तकें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि अवलोकन के लिए क्लस्टर टीमें स्कूलों में भेजी गई हैं,कहा कि स्कूलों द्वारा लगवाई गई निजी प्रकाशकों की किताबें मिलने पर विभागीय कार्रवाई अमल के लाई जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई स्कूल अभिभावकों पर दबाव बनाता है तो ,उनके कार्यालय में  शिकायत दें, ऐसा करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय करवाई की जाएगी।

Leave a comment