Haryana Assembly Election 2024: ‘ये हुड्डा एंड कंपनी झूठ फैला रहे हैं कि...’ लोहारू में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

Haryana Assembly Election 2024: ‘ये हुड्डा एंड कंपनी झूठ फैला रहे हैं कि...’ लोहारू में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "देश को जब जरूरत पड़ी उस समय खाद्यान्न के भंडार भरने का काम मेरे हरियाणा के किसान ने किया है। अभी ओलंपिक और पैरालंपिक हुए।  जब भारत का नाम उस तालिका में आता है, तो हमारा हरियाणा सबसे ऊपर होता है। हरियाणा ने धाकड़ वीर जवान दिए, धाकड़ खिलाड़ी दिए और पूरे देश की भूख मिटाने के लिए अनाज देने का काम भी हमारे हरियाणा ने ही किया है।"

भिवानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं हुड्डा साहब से पूछना चाहता हूं कि 40 साल से जवान 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें ये नहीं दिया। परंतु जब जनता ने 2014 में मोदी जी को पीएम बनाया और 2015 में पीएम ने 'वन रैंक वन पेंशन' देने का काम किया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना पर भी कांग्रेस वाले विशेषकर राहुल बाबा राजनीति कर रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं। जब मैंने यहां के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से कहा कि भारत सरकार के गृह विभाग ने, देश भर की पुलिस ने अग्निवीरों को 20% रिजर्वेशन दिया है, मगर आप अलग से क्या करोगे।

केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री ने कहा कि तो इन्होंने कहा कि हरियाणा के जितने भी अग्निवीर हैं, उन सभी को मैं हरियाणा में सरकारी नौकरी दूंगा। मैं हरियाणा के युवाओं से कहना चाहता हूं कि ये हुड्डा एंड कंपनी झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीर का बाद में क्या होगा। उन्होंने कहा कि मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि हरियाणा के एक भी अग्निवीर को अगर वापस आना पड़ता है, तो वो नौकरी के बगैर नहीं रहेगा इसकी जिम्मेदारी भाजपा की है।"

Leave a comment