Bhiwani Accident: ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत, खेत में धान लगते समय हुआ हादसा

Bhiwani Accident: ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत, खेत में धान लगते समय हुआ हादसा

Bhiwani Accident: हरियाणा के भिवानी जिले के थाना बोंद कला क्षेत्र के तहत आने वाला मालपॉश नीमड़ी गांव के किसान सुंदर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।  

बताया जाता है कि 59 वर्षीय सुन्दर खेत मे धान लगाने गया था। इस दौरान वहां ट्रैक्टर पलटने से हादसा हो गया। किसान 59 वर्षीय सुन्दर ट्रैक्टर के नीचे दब गया। गम्भीर हालत में उसे भिवानी के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल, पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि घटना में 59 वर्षीय सुंदर की मौत हो गई। जोकि खेती का कार्य करता था। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान पर शव का पोस्टमार्टम भिवानी नागरिक अस्पताल में करवाया जा रहा है और 194 बीएन एस एस के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई।फिलहाल, पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।

Leave a comment