
Bhiwani Crime: हरियाणा के भिवानी के गांव अलखपुरा में अपनी बहनों की ससुराल गए एक युवक की पीट-पीटकर व चाकू तथा रॉड से हमला करके हत्या करने का मामला सामने आया है। जो अपनी बहनों के घर झगड़े में समझौते के लिए गया था। इस दौरान बहनों के ससुराल वालों ने तीन भाईयों पर रॉड, चाकू व लात-घुसे से हमला कर दिया। जिसके कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान गांव खानक निवासी करीब 18 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। वहीं गांव खानक निवासी मंगल व गांव पिंजोखरा निवासी राजेश चोटें लगने के कारण घायल हो गए।
घायल मंगल ने आरोप लगाया कि वे मंगलवार रात को अपनी बहनों व बच्चों के कपड़े लेने के लिए उनकी सुसराल गए थे। इसी दौरान जब वे ससुराल पहुंचे तो ससुराल वालों ने उन्हें घेर लिया और चाकू, रॉड व लात-घुसों से हमला कर दिया। जिसके कारण प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेश व मंगल गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव व आसपास वालों ने भी बचाव के लिए कुछ कदम नहीं उठाए। इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले आई। जहां पर चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया और अन्य का उपचार चल रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस ने सूचना पाकर भिवानी के सामान्य अस्पताल में पहुंची है और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस करवाई में जुटी है है इस मामले में SHO बवानीखेड़ा शिव कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी के अपनी बहन के ससुराल 5 लोगों को लेकर भाई गया था। वहीं पुलिस को ससुराल पक्ष ने आरोप लगाए हैं कि यह हमारे घर पर हमला करने के लिए आए थें जिस दौरान झगड़े में प्रदीप की मौत हो गई है। जांच अधिकारी ने कहा कि मामले में दोनों पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और ससुराल पक्ष पर भी हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
Leave a comment