
Bhiwani News: हरियाणा के भिवानी में महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद युवक ने दीवार से सिर मारकर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना हनुमान गेट की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच अधिकारी SI धर्मवीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी के हनुमान गेट पर महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि महिला और चाकू मारने वाले आरोपी को एम्बुलेंस से सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस मामले की जांच में जुट गई।
महिला पर शादी का दबाव बना रहा था आरोपी
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिल से शादी करने का दबाव बना रहा था जिसके बाद आज आरोपी ने महिला को चाकू मारकर हत्या कर दी। और खुद को भी मारने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला के पति की मौसी का लड़का है और परिजनों की शिकायत पर करवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a comment