HARYANA NEWS: बहादुरगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, यूपी के रहने वाले थे मृतक

HARYANA NEWS: बहादुरगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, यूपी के रहने वाले थे मृतक

Bahadurgarh Train Accident: हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक यूपी के हरदोई और रामपुर के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच में जुट गई।  

जानकारी के अनुसार, शाम के समय दोनों युवक रेलवे लाइन के पास घूमने के लिए निकले थे। तभी पीछे से आ रही एक ट्रेन की चपेट में दोनों युवक आ गए। घटना में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। वहीं दूसरे की इलाज  के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।  

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर फरुखाबाद के रहने वाले राजाराम और हरदोई के रहने वाले सन्नी के रूप में हुई है। दोनों युवक बहादुरगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर 17 में स्थित 209 नंबर प्लांट में बनी फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। दोनों युवकों के शवों का आज बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए कार्रवाई की है।

 

Leave a comment