
Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। हादसा बहादुरगढ़ के सिटी मेट्रो स्टेशन का है। यहां बहादुरगढ़ से दिल्ली की तरफ जाने वाली मेट्रो ट्रेन के सामने एक युवक अचानक कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।
बहादुरगढ़ सिटी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। मृतक के पास से एक काले रंग का पिट्ठू बैग मिला है, जिसमें कॉपी और किताबें हैं। पुलिस को युवक के शव के पास ही एक मोबाइल भी मिला है, जो पूरी तरह से टूट चुका है। पुलिस ने टूट चुके मोबाइल से डिजिटल डाटा निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र से मृतक युवक की पहचान के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
मृतक की नहीं हुई पहचान
पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। इतना ही नहीं बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है। यह युवक कौन है और इसने आत्महत्या क्यों की यह सवाल फिलहाल पुलिस के लिए भी पहेली बना हुआ है।
Leave a comment