Haryana Assembly Election 2024: ‘हमारा किसी भी पार्टी से कोई मुकाबला नहीं...’ सीएम नायब सैनी ने किया बड़ा दावा

Haryana Assembly Election 2024: ‘हमारा किसी भी पार्टी से कोई मुकाबला नहीं...’ सीएम नायब सैनी ने किया बड़ा दावा

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के रोहतक में मुख्यमत्री नायब सैनी ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला है वहीं चुनाव के लिए नामांकन पूरे होने को लेकर रोहतक के बीजेपी प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में देर शाम को मीटिंग लेने पहुंचे।मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा की आज चुनाव के लिए नामांकन खत्म होने के बाद बीजेपी की प्रदेश कार्यालय के हाई लेवल की मीटिंग खत्म हुई है।

सीएम नायब सैनी ने  हरियाणा में बीजेपी के नब्बे के नब्बे उम्मीदवारों का नामांकन आज पूरा हुआ है। आज की मीटिंग चुनाव और आगामी हमारे केंद्रीय नेतृत्व के नेता प्रधान मंत्री मोदी,अमित शाह,जेपी नड्डा,ठाकुर राजनाथ सिंह अन्य नेताओं के कार्यक्रम चुनाव प्रचार के लिए बने है उनको लेकर आज चर्चा हुई है,हमारी दस साल की सरकार ने प्रदेश में जो क्षेत्रवाद परिवारवाद भाई भतीजा बाद था उसे खत्म करने का काम किया है।उन्होंने कहा कि पहले शक्ल देखकर रेवड़ी देने का काम किया जाता था वह भी खत्म करने का काम हमारी दस साल की सरकार ने किया है। जिस प्रकार के लोगो ने केंद्र में मोदी सरकार को बड़े मार्जन से सरकार बनाई है उसी प्रकार से प्रदेश में भी बड़े मार्जन से सरकार बनेगी।

भगदड़ पर बोले सीएम सैनी

बीजेपी में टिकटो के वितरण के बाद मची भगदड़ पर सीएम ने कहा कांग्रेस में भगदड़ मची ही है कांग्रेस में तो एक सीट पर चार चार ने बगावत की है।बीजेपी में कुछ नाराज है उन्हे मना लिया जाएगा। सावत्री जिंदल के निर्दलीय फार्म भरने पर भी कहा उनको मना लेंगे अगर वे चुनाव लड़ती भी है तो कांग्रेस को नुकसान होगा,भूचाल कांग्रेस के आया हुआ कई कई लोग बगावत में खड़े है।राहुल गांधी के आरक्षण के बयान पर सीएम ने राहुल गांधी पर  निशाना साधते हुए कहा की राहुल गांधी का विदेश की धरती पर आरक्षण खत्म करने वाला बयान काफी दुर्भाग्य पूर्ण है।एक तरफ तो संविधान  और आरक्षण बचाने की बात करते दूसरी तरफ आरक्षण खत्म करने का बयान देते है।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

सीएम नायब सैनी ने कहा कि इनकी मंशा और सोचा देश को कमजोर और बांटने वाली है। राहुल गांधी की मंशा मोदी की रहते पूरी नहीं हो सकती। उनकी आने वाली पीढ़ी भी आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती।जम्मू और कश्मीर में ऐसी पार्टी से गठ बंधन कर रहे जो आंतकियो को शहीद का दर्जा देने की बात करते है धारा 370को वापिस लागू करने की बात करते है।

Leave a comment