Haryana Assembly Election 2024: पहले कांग्रेस भवन जाकर की वोट देने की अपील, फिर जमकर बरसे अनिल विज

Haryana Assembly Election 2024: पहले कांग्रेस भवन जाकर की वोट देने की अपील, फिर जमकर बरसे अनिल विज

अंबाला:आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने दुकान-दुकान जाकर वोट की अपील की, इस दौरान विज ने कांग्रेस भवन के बाहर भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से वोट की अपील की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा की अंबाला छावनी की जनता ने उन्हें 6 बार विधायक बनाया है और सातवीं बार भी उनका चुनाव अंबाला की जनता लड़ने जा रही है।

इस दौरान कामों की बात करते हुए विज ने कहा कि अंबाला छावनी की जनता बताएगी कि कितने काम हुए है। वही कांग्रेस की गुटबाजी को देखते हुए कहा की कांग्रेस तो धड़ों में बंट गई है, लोग कह रहे है की एक धड़े को हुड्डा का समर्थन है तो दूसरे को कुमारी शैलजा का। उन्होंने कहा, "मैं 6 बार चुनाव जीत चुका हूं और 7वीं बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं जितना सहयोग और समर्थन इस चुनाव में मिल रहा है उतना आज से पहले कभी नहीं मिला।

केजरीवाल पर बरसे अनिल विज

केजरीवाल पर निशान साधते हुएअनिल विज ने कहा कि, " जो दाग भ्रष्टाचार के AAP पर लगे हैं वो केजरीवाल जी के त्याग पत्र देने और किसी और को मुख्यमंत्री बनाने से दाग धुल नहीं जाएंगे। जहां तक चुनाव प्रचार की बात है तो AAP का दीया बुझ चुका है और बुझे हुए दिए से शमा नहीं जला करते।"

Leave a comment