
Ambala News: हरियाणा के अंबाला के चंडीगढ़ रोड़ पर संदिग्ध परिस्थितियोंमें एक शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस की माने तो मृतक की उम्र करीब 30 साल है। उसकी पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया लेकिन अभी तक शव की पहचान नही हो सकी है। युवक की हत्या की गई है या मौत प्रकृतिक है इसके लिए पुलिस फॉरेंसिककी मदद लेगी और शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।
जानकारी के मुताबिक, अंबाला शहर बलदेव नगर इलाके में अंबाला चंडीगढ़ रोड़ पर पूल के नीचे एक शव मिलने का मामला सामने आया है। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर DSP हेडक्वार्टर पहुंचे और शव की जांच की। पुलिस की माने तो अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों की मदद ली जा रही है। यह मामला हत्या का है मौत प्रकृतिक है इसके लिए पुलिस फोरेंसिक की मदद ले रही है और शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत सच सामने आने की बात कह रही है।
शव की नहीं हुई शिनाख्त
मौके पर पहुंचे DSP हेडक्वार्टर विजय कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त की कोशिशें जारी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा जिसके बाद मौत के असली कारणों और समय का पता चल पाएगा।
Leave a comment