
Haryana News: हनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में अंबाला पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी की पहचान साहा थाना क्षेत्र स्थित सबगा गांव निवासी एक 31वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। सोशल मीडिया के जरिए आरोपी एक महिला हैंडलर्स के संपर्क में आया था। सेना से जुड़ी सूचनाएं जैसे सेना की यूनिट कहां जा रही है और कहां कौन सी यूनिट है और अन्य जानकारी सांझा कर रहा था।
अंबाला सीआईए-2की टीम ने आरोपी को शुक्रवार अंबाला कैंट बस स्टैंड के निकट से काबू किया था। शनिवार कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते है।सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार अंबाला पुलिस अलर्ट हो गई थी। सीआईए-2की टीम ने आरोपी को काबू किया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी छह से सात माह से सूचनाएं दे रहा था। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भी आरोपी ने सूचनाएं पहुंचाई थी और क्या-क्या जानकारी दी थी। हालांकि पुलिस को व्यक्ति के पास से व्हाट्सएप चैट व वॉस कॉल की डिटेल भी मिली है।
सोशल मीडिया के जरिए बुना गया जाल, झांसे में आया शादीशुदा व्यक्ति
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि करीब छह से सात माह पहले व्यक्ति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) ने एक महिला की फर्जी प्रोफाइल के जरिए व्यक्ति से संपर्क साधा था। फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। धीरे-धीरे व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसाया गया और फिर ब्लैक मेलिंग या लालच के जरिए उससे सैन्य ठिकानों की तस्वीरें और गोपनीय दस्तावेज मांगे जाने लगे। जो व्यक्ति नियमित रूप से झांसा कर रहा था। पहले तो फेसबुक पर बात हुई थी। बाद में व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया। अभी व्यक्ति के खातों को भी खंगाला जाएगा कि आखिर सूचनाएं देने की एवज में पैसे तो नहीं ट्रांसफर हुए। हालांकि व्यक्ति खुद भी शादीशुदा है। सैन्य क्षेत्र में करता था चिनाई का काम व्यक्ति
पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सबगा गांव निवासी व्यक्ति चिनाई का काम करता है। सैन्य क्षेत्र में ही अलग-अलग यूनिट में भी एक निजी ठेकेदार के जरिये काम करता था। यह भी जांच का विषय है कि आखिर वह किसी ठेकेदार के संपर्क में था, उसे इस बात की जानकारी थी कि नहीं। इन वजह से वह आसानी से सेना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा कर देता था।हनीट्रैप में फंसकर सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को देने के मामले में व्यक्ति को काबू कर रिमांड पर लिया गया है। व्यक्ति शादीशुदा है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Leave a comment