
HARYANA NEWS: पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए स्पेन को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। जिसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी हॉकी टीम की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पूर्व विश्व में हमारी हॉकी का हमेशा डंका है।
वहीं हरियाणा के गोल्डन बॉय ने भी ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में रजत पदक हासिल कर देश को एक और मेडल दिलाया जिसपर भी हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ओलंपिक में अब तक जितने भी पदक आए है उनमें ज्यादा मेडल हरियाणा के ही आए है। उन्होंने कहा की हरियाणा खेलों की धरती है और हरियाणा अपनी पूरी भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि नीरज चौपड़ा ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर हरियाणा का ही नहीं बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है।
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बोले अनिल विज
संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लाया गया जिसपर कांग्रेस के नेताओं ने विरोध जताया। वहीं वक्फ संशोधन विधेयक 2024को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब वे पूरे देश में जमीन हड़पो और जमीन बनाओ का काम कर रहे हैं। इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब वो जेपीसी को चला गया। जेपीसी अगर उसमे कुछ सरनेम करना चाहेगी तो सरनेम करेगी और अगर कुछ एड करना चाहेगी तो एड करेगी उसके बाद ही फिर जब वो बिल आया तो उसपर बात करेंगे वहीं उन्होंने कांग्रेस को देश को गुमराह करने वाली पार्टी बताया ! उन्होंने कहा कि जब जेपीसी से वो बिल आएगा तो लोक सभा में आएगा तो तुमको में अपनी बात कहना का अवसर मिलेगा ! उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र की रिवायत के अनुसार ही लोक सभा से पास होकर ही कानून बनेगा !
बांग्लादेश की स्थिति पर सरकार की पूरी तरह से नजर- अनिल विज
बंगला देश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे है जिसपर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि ये बहुत संगीन मामला है और सरकार इसपर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि बंगला देश में हिंदुओं और अल्प संख्यकों पर जो अत्याचार हो रहे है ये तुरंत रुकना चाहिए और सरकार पूरा दबाव बना रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वहां पर नई सरकार बन गई है और इसको रोकेगी।
Leave a comment