
अंबाला: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बेशर्मी से यह स्वीकार किया कि उनका देश "पिछले तीन दशकों" से आतंकवादियों को समर्थन और प्रशिक्षण दे रहा है, लेकिन उन्होंने इसका दोष अमेरिका और पश्चिमी देशों पर मढ़ा। इस पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा यह उन्होंने सच उन्होंने बोला है। पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री चला रहा है। जगह जगह अड्डे बना रखे हैं। जहां तक बस चलेगा इनको उधेड़ा जाएगा। अब पाकिस्तान का आतंकवाद वाला स्कूल चल नही पाएगा।
बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि पर कहा सिंधु हमारी रहेगी या तो इस सिंधु में उनके खून का पानी बहेगा। जिस पर अनिल विज ने कहाकि सिंधु नदी हमारी है। पानी हिमालय से आ रहा है जब तक भाईचारा था तब तक दे रहे थे अब ये जितना रोते रहे इन्हें पानी नहीं मिलेगा। इनका आटा पहले बंद था पानी अब बंद हो गया। शहबाज शरीफ के पानी रोकने पर धमकी आई है कि यह युद्ध जैसी स्थिति है जिस पर विज ने कहा कि पानी नहीं देंगे। जितना मर्जी ये रोते रहे।
पाकिस्तान तहस नहस हो जाएगा- अनिल विज
नीतिश राणे ने कहा कि उन्होंने हमें मारने से पहले हमारा धर्म पूछा। इसलिए हिंदुओं को भी अपना धर्म पूछना चाहिए। अगर वे कहते हैं कि वे हिंदू हैं, तो उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहें। अगर वे हनुमान चालीसा का पाठ करना नहीं जानते हैं, तो उनसे कुछ भी न खरीदें जिस पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा यह पर्यटकों पर हमला हुआ है, ना कि हिन्दू धर्म पर हमला है। उन्होंने कपड़े तक उतरवाए धर्म पता करने के लिए। इससे लोगों में रोष है अंदर ज्वाला धधक रही है। इस ज्वाला में पाकिस्तान तहस नहस हो जाएगा।
Leave a comment