
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के अंबाला में पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह अंबाला छावनी की जनता का प्यार है जो पिछले 6साल से भी विधायक हैं और इस बार भी अंबाला छावनी की जनता यह चुनाव लड़ने वाली है, विज ने कहा कि सनातनी संस्कृति के अनुसार आज पहले हवन किया गया है और इसके बाद वे रोड शो निकलते हुए एसडीएम कार्यालय जाकर नामांकन किया। इस दौरान विज ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
अभी तक कांग्रेस की बाकी लिस्ट जारी नही हुई है जिसे लेकर विज ने कहा की ये कांग्रेस में अंतरकल को दिखाता है, इससे साफ होता है कि हमें कांग्रेस को हराने की जरूरत नहीं कांग्रेस अपने आप अपनी नैया में छेद करके डूब जायेगी। वही राव इंद्रजीत ने अपने एक बयान में कहा था कि मुख्यमंत्री का चेहरा वह होंगे जिस पर विज ने कहा कि कोई भी कह सकता है लेकिन मुख्यमंत्री बनेगा। वह जिसे हाई कमान तय करेगी।
राहुल गांधी पर किया पलटवार
वहीं राहुल गांधी ने अपने बयान में आरक्षण खत्म करने की बात कही है जिसपर तंज कसते हुए विज ने कहा कि राहुल गांधी और विदेशों का विश्लेषण करें तो विदेशी का पलड़ा भारी होगा। उन्होंने कहा कि इनकी मां विदेशी है इसलिए उन्होंने ये बात नहीं कही बल्कि ये देश के बाहर जाकर अपनी मदरलैंड को कोसते है। सारे बहारले देशों के कहने पर ये इस प्रकार का दुष्प्रचार करते है।
Leave a comment