Haryana News: अनिल विज ने मनोहर लाल से की बड़ी मांग, केंद्रीय मंत्री ने दिया संदेश

Haryana News:  अनिल विज ने मनोहर लाल से की बड़ी मांग, केंद्रीय मंत्री ने दिया संदेश

Anil Vij in Ambala: हरियाणा के अंबाला बीजेपी कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने शिकात की। अंबाला पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मनोहर लाल पर फूलों की वर्षा कर फूलों की होली भी खेली।

इस मौके पर अनिल विज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की जमकर तारीफ भी की और उन्होंने कहा कि अंबाला के सुखे हुए शहर में जो रंग भरे है उनमें मनोहर लाल जी का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने आज फिर उनके सामने एक डिमांड रखी कि अंबाला से चंडीगढ़ जाने में लोगों को बहुत परेशानी आती है और मैं चाहता हूं कि अंबाला से चंडीगढ़ के लिए मेट्रो चलाई जाए। 

आज डबल खुशी का दिन है- मनोहर लाल

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल में अंबाला के नगर परिषद में सभी जीते हुए पार्षदों और अध्यक्ष को जीत की बधाई दी और कहा कि आज डबल खुशी का दिन है एक तो होली है दूसरा हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है। उन्होंने कहा कि जिस इलाके में हम पहले कभी नहीं जीते उस सिरसा में भी हम भरी बहुमत से जीते है। उन्होंने कहा कि कल मैं हिसाब लगा रहा था 368में से 261बीजेपी के कैंडिडेट जीते है ! उन्होंने कहा कि जो दूसरे आजाद जीते है उनमें से भी 70 , 80 % भाजपा के ही लोग है जो भाजपा से अलग हुए है और वो फिर से भाजपा में शामिल हो जाएंगे ! उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ 5पार्षद ही कांग्रेस के जीते है।

विपक्ष को मनोहर लाल दिया संदेश

अनिल विज को संदेश भी दे डाला कि स्वभाव इतना कठोर भी नहीं होना चाहिए उसमें थोड़ी नरमी भी होनी चाहिए। उन्होंने विपक्ष को भी शिक्षा दे डाली कि अगर विपक्ष हमसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ता है तो हमें भी और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलगी। उन्होंने जीते हुए सभी कैंडिडेट को कहा कि जनहित में जो काम है वो ही काम सबसे पहले करें। उन्होंने कहा कि हम ईमानदारी से काम करेंगे न भ्रष्टाचार करेंगे और न करने देंगे। वहीं उन्होंने अनिल विज की डिमांड पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि होली की दिन आज मैं किसी को कोई बात अगर कह दूंगा उसपर किसी को भरोसा नहीं होगा इस लिए बुरा न मानो होली है।

 

Leave a comment