Haryana Agriculture Minister Inauguration: करनाल में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन, विदेशों में जा सकेंगे किसानों के बच्चे

Haryana Agriculture Minister Inauguration: करनाल में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन, विदेशों में जा सकेंगे किसानों के बच्चे

करनाल: हरियाणा के कृषि मंत्री कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने बागवानी केंद्र उचांनी में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया. अब किसानों के बच्चों का विदेश जाने का सपना पूरा हो सकेगा. इसके लिए प्रदेश का कृषि विभाग उन्हें पर्याप्त प्रशिक्षण और मदद देगा.स्किल ट्रेनिंग से जहां उनकी प्रतिभा निखरेगी वहीं, बागवानी की ओर उनका रुझान भी बढ़ेगा. बता दें कि शनिवार को आज करनाल के बागवानी प्रशिक्षम केंद्र में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन कृषि मंत्री ने किया.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कृषि विभाग बागवानी का प्रशिक्षण लेने वाले किसानों को जॉब ओरिएंटेड कोर्स के तहत विदेश जाने का अवसर उपलब्ध कराएगा. इसके लिए उन्हें आइलेट्स की कोचिंग भी दी जाएगी. संस्थान में अभी तक दो बैच की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. बाहर जाकर बच्चे देश का नाम रोशम करने के साथ-साथ रोजगार भी पा सकते हैं. कृषि मंत्री का कहना है कि प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए कुछ नए जॉब ओरिएंट कोर्स शुरू होंगे.

वहीं, प्रदेश में टिड्डी दल के हमले पर बोलते हुए कृषि मंत्री का कहना है ये अफ्रीका से आया है और राजस्थान में झुंझनु के पास इनका प्रजनन हो चुका है. पिछले हफ्ते इसने हरियाणा के 4 -5 जिलों में अटैक किया है. भारत सरकार ने भी चेतावनी दी है कि आने वाले महीनों में इनका हमला होता रहेगा. अब तक हमने किसानों का अधिक नुकसान नहीं होने दिया है. आगे इसे रोकने के लिए राजस्थान सीमा पर पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए है. सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देश और अधिकार दिए जा चुके हैं.

Leave a comment