
Haryana Crime: हरियाणा के पानीपत एसपी के सामने मानव तस्करी से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एसपी को शिकायत देकर परिवार ने बताया कि उनकी 20 साल की बेटी मानव तस्करी का शिकार हुई है। एजेंट जींद के काळवा गांव का रहने वाला है। एक साल पहले उनके सम्पर्क मे आया था। एजेंट नें उनको उनकी बड़ी बेटी जर्मनी भेजने की बात कही और अपने साथ लेकर चला गया। परिवार ये सोचता रहा लड़की जर्मनी में है। लेकिन साल बीत जाने क़े बाद भी बेटी पैसे नहीं भेज रही न ही बात कर रह।
परिवार नें एजेंट से बेटी की फोटो मांगी तो एजेंट नें जर्मनी का बेकग्राउंड लगा फोटो एडिट कर परिवार को भेज दी। एडिट फोटो देख परिवार को शक हुआ। परिवार को किसी अनहोनी की आशंका गई। अब परिवार का अनुमान है कि उनकी बेटी को बंधक बनाकर गोवा होटल में रखा जा रहा है। परिवार ने एसपी को शिकायत देकर बताया कि एजेंट नें उनसे लाखो रूपये भी ले लिये. अब मांगते है तो धमकी मिलती है।
एसपी ने परिवार को दिया आश्वासन
इस मामले पर पानीपत एसपी ने परिवार को आश्वासन दिया है। मामले की जांच गहनता से होगी। अब ऐसे में इस परिवार को इंतजार है। कब उनकी बेटी घर पहुंचेगी और एजेंट पर कार्रवाई होगी। परिवार ने बताया कि हरियाणा भर मे एजेंट का यही काम है। भोली भाली लड़कियों को विदेश के सपने दिखाकर गलत कार्यों में धकेलना।
Leave a comment