
Haryana Rain Alert: इन दिनों पूरा उत्तर भारत में भीषण ठंड और कोहरे की चपेट में हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने हरियाणा के कई इलाकों के लिए अगले 3 दिनों तक बारिश समेत खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शीतलहर भी चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम के मुताबिक, हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 16 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण व पश्चिमी हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है। इस दौरान राज्य में ज्यादातर स्थानों पर अलसुबह व देर रात्रि को हल्की से मध्यम धुंध आने की संभावना है।
19 जनवरी को होगी झमाझम बारिश
हरियाणा में दो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 16 जनवरी और 19 जनवरी को रात में मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई गई है। जिससे 17 और 18 जनवरी को बादल छाए रहेंगे और एक-दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। परंतु 19 जनवरी के बाद राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है।
Leave a comment